सरपतहां थाने का हेड मोहर्रिर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सरपतहां थाने में तैनात हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार सुबह 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


हरिनाम यादव पर आरोप है कि उन्होंने शम्सीपुर गांव के निवासी विपिन मौर्या से मुकदमे की पैरवी के लिए रिश्वत मांगी थी। विपिन ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की, जिसके बाद टीम ने नीरज सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की।

जैसे ही यादव ने पैसे लिए, टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। सरपतहां थाने में तैनात हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। हरिनाम यादव ने शम्सीपुर गांव के रहने वाले विपिन मौर्या से मुकदमे की पैरवी के लिए रिश्वत मांगी थी। विपिन मौर्या ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की।

5000 रुपए रिश्वत ली
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम नीरज सिंह के नेतृत्व में गुरुवार सुबह सरपतहां थाना पहुंची। हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव ने जैसे ही विपिन मौर्या से 5000 रुपए रिश्वत ली, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान के अनुसार गिरफ्तार हेड मोहर्रिर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है

फिलहाल इस मुंशी के बावत कई बार शिकायत उच्चाधिकारियों से लोगों ने कर रखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, आखिरकार विपिन मौर्या ने हिम्मत जुटाकर एंटी करप्शन से शिकायत कर दिया। इस मामले कि रिपोर्ट शाहगंज कोतवाली में दर्ज हुई है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने पकड़े गए हेड मोहर्रम को अपने साथ वाराणसी ले गई जहां कल उसे भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया जाएगा।





