रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन का 22वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
जिला सावंदाता विवेक सिनहा
पूर्वांचल 24*7 न्यूज़
वाराणसी उत्तरप्रदेश
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन का 22वां शपथ ग्रहण समारोह एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का क्लब दौरा रविवार को हेरिटेज पैलेस, चौकाघाट में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अशुतोष अग्रवाल तथा क्लब के असिस्टेंट गवर्नर अमर अग्रवाल एवं डीजीआरएच संजय गुप्ता रहे। गवर्नर आशुतोष अग्रवाल ने रोटरी डाउनटाउन के द्वारा किए गए सेवा कार्यों एवं ब्लड वेन प्रोजेक्ट की सराहना की एवं आगे भी क्लब ऐसे ही प्रोजेक्ट करे इस बात पे चर्चा किया एवं डिस्ट्रिक्ट के मदद का आश्वासन दिया।इस अवसर पर क्लब द्वारा समाज में रोजगार उत्पन्न करने के लिए जरूरतमंद महिला मे सिलाई मशीन का वितरण किया गया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष कौशल नागर ने नए अध्यक्ष सिद्धार्थ जायसवाल को कॉलर पहना कर वर्ष 2025-26 का कार्यभार सौपा तथा सेक्रेटरी चंद्र किशोर अग्रवाल ने नए सेक्रेटरी आकाश कनोडिया को नए कार्यकाल का कार्यभार सौपा। गवर्नर आशुतोष अग्रवाल का स्वागत एवं परिचय भारती कपूर द्वारा हर्षपूर्वक बताया गया। इस अवसर पर क्लब की नवीन कार्यकारिणी ने शपथ ली, जिसमें रो0 सिद्धार्थ जायसवाल ने अध्यक्ष पद ग्रहण किया, संग उनकी धर्मपत्नी नेहा कक्कड़, रो0 आकाश कानोडिया ने सचिव पद ग्रहण किया, संग उनकी धर्मपत्नी तनीषा कानोडिया, रो0 अनुज भार्गव ने कोषाध्यक्ष पद ग्रहण किया, संग उनकी धर्मपत्नी कृति भार्गव। समारोह का संचालन अंकिता अग्रवाल एवं नंदिता गुजराती ने किया। कार्यक्रम संयोजक रो0 सीए अनिल कुमार अग्रवाल एवं श्रीमती शिप्रा अग्रवाल, रो0 अमित गुजराती एवं श्रीमती नंदिता गुजराती, रो0 संदीप गुप्ता एवं श्रीमती आकांक्षा गुप्ता रहे। नवगठित कार्यकारिणी ने समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और मानवीय सहायता के क्षेत्रों में नवीन सोच और जोश के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब पी के अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, प्रशांत नागर, नवनीत रस्तोगी, अमोद अग्रवाल, अनुज भार्गव, घनश्याम गुजराती, संजीव गुप्ता, अमित गुजराती, रमेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल, संदीप गुप्ता, हरि अग्रहरि, विनय सेठिया, विष्णु अग्रवाल, अरविंद केशरी, नीरज पारिख, आशीष अग्रवाल, रवि कपूर, संजय लखमानी, अंशुमान सरकार, संदीप बाजोरिया, पुलकित जैन, उमंग दारुका आदि सदस्यों सहित अनेक गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

