पुलिस बल की मौजूदगी में मृत किशोर का हुआ अंतिम संस्कार – सरपतहां शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस बल की मौजूदगी में मृत किशोर का हुआ अंतिम संस्कार

ढाई माह पहले घायल की उपचार के दौरान शुक्रवार को हुई थी मौत
हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया चालान

शाहगंज(जौनपुर) सरपतहां थाना क्षेत्र के लौंदा गांव निवासी किशोर की उपचार के दौरान शुक्रवार को हुई मौत के बाद शनिवार शाम उसका अंतिम संस्कार भारी पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान सुल्तानपुर जनपद की पुलिस, पीएसी बल के अलावा जनपद के खुटहन और सरपतहा थाने की फोर्स मौजूद रही।
घटना बीते 10 मई 2025 की है।

उक्त गांव निवासी छोटू पुत्र लहुरी गांव के ही राजेश सिंह ऊर्फ मुन्ना के टेंट हाउस पर काम करता था। कथित तौर पर छोटू 10 मई की रात किसी वैवाहिक कार्यक्रम से बाइक से घर वापस आ रहा था। परिजनों के अनुसार उसी रात वह सुल्तानपुर जनपद में करौंदी थाना क्षेत्र स्थित परशुरामपुर के पास सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिला।

मामले में परिजनों की तहरीर पर करौंदी कला पुलिस टेंट हाउस संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार को किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही सरपतहां पुलिस के साथ ही करौंदी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी राजेश सिंह उर्फ मुन्ना को थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए मृतक का शव घर लाया जाना था। मामले की स्थिति को भांपते हुए शांति व्यवस्था को लेकर करौंदी पुलिस पर्याप्त पीएसी बल के साथ पैनी नजर बनाए हुए थी।

बहरहाल पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में मृत किशोर का अंतिम संस्कार शनिवार शाम इमिलिया घाट पर किया गया। इस दौरान एहतियाती तौर पर जिले की खुटहन और सरपतहां थाने की फोर्स भी मौके पर मौजूद रही।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें