गाय चराने को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत, शव लेकर कोतवाली पहुंचे परिजन, मचा हंगामा – मड़ियाहूं जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाय चराने को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत, शव लेकर कोतवाली पहुंचे परिजन, मचा हंगामा

परसथ गांव की घटना, मड़ियाहूं कोतवाली के सामने प्रदर्शन की कोशिश, पुलिस ने नहीं उतरने दिया शव

मड़ियाहूं, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव में गाय चराने के विवाद को लेकर एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट में घायल युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव को लेकर मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचे और सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना चाहा, लेकिन पुलिस ने शव को वैन से नीचे नहीं उतरने दिया, जिससे मौके पर करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।


क्या है मामला?


घटना की जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई को परसथ गांव की अनुसूचित बस्ती में गाय चराने को लेकर आकाश कुमार (19 वर्ष) पुत्र कमलेश का गांव के ही मोनू पुत्र राजेश, राजेश पुत्र स्व. रामचंदर, और सूरज उर्फ ननकू पुत्र रामचंदर से विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपितों ने आकाश के साथ गाली-गलौज व मारपीट की, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई थी।

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जौनपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार की दोपहर उसकी मौत हो गई।

प्रदर्शन की कोशिश, पुलिस की सख्ती


मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मृतक का शव लेकर मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचे और सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने का प्रयास करने लगे। स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने शव को वैन से उतरने नहीं दिया और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान कोतवाली के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए।

मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र सिंह व कोतवाली प्रभारी ने मोर्चा संभाला और परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे परिजनों में नाराजगी देखी गई।

पहले ही दर्ज हुआ था मुकदमा


मृतक के चाचा दिवेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने 13 जुलाई को ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। नामजद आरोपितों के विरुद्ध मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था, बावजूद इसके कोई गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

गांव में तनाव, परिजनों में आक्रोश


घटना के बाद गांव और आस-पास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजन आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मामला शांत कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराने की बात कही है।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें