बदलापुर विधायक ने लेदुका गांव में पशु अस्पताल निर्माण हेतु किया भूमि पूजन
विधानसभा में 8 पशु अस्पताल व दो पशु आश्रय से पशु पालकों को मिला है राहत: रमेशचंद्र मिश्र
नौपेड़वा: बक्शा विकास खण्ड के लेदुका गांव में रविवार की देरशाम पशु अस्पताल निर्माण हेतु बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने पशु अस्पताल भूमि का पूजन किया। पण्डित पहलवान दूबे द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के द्वारा विधायक के हाथों पूजन कराया गया। भूमि पूजन पश्चात अपने संबोधन में विधायक रमेश ने कहा की विधानसभा के आठवां पशु अस्पताल का निर्माण लेदुका गांव में शुरू हो गया इसके पूर्व सात अस्पताल विभाग के हैंडओवर किये जा चुके है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं पशुधन मंत्री से मिलकर बड़े आग्रह से यह अस्पताल लेने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि अभी तक यह अस्पताल भाड़े पर चलता रहा सरकारें आई व गयी किसी भी जनप्रतिनिधियों ने पशु पालकों की पीड़ा को नही समझा। उन्होंने विधानसभा में दो पशु आश्रय बनवाकर खोलने व पीली नदी में वृहद पैमाने पर 11 हजार पौधों के रोपण करवाये जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि आज पीली नदी की सफाई की बदौलत नदी में करीब 6 फिट पानी ऊपर बह रहा है। विधायक ने कहा कि जल्द ही बारिश पश्चात पीली नदी के उद्गगम स्थान मेहुला नाभीपुर से 40 गांवो से होते हुए पदयात्रा कर नदी के अंतिम गांव बेलावा तक चलकर 51 हजार पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने मसनपुर लेदुका से नौपेड़वा की सड़क की जल्द शुरू होने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान बद्री प्रसाद सिंह, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, राम अवतार मौर्या, प्रमोद कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, जवाहरलाल यादव, प्रधान भीमसेन चौहान, अच्छेलाल यादव, प्रवीण दूबे, बबलू दूबे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व बक्शा के पशु चिकित्सक डॉ. पवन कुमार प्रजापति, पशुधन प्रसार अधिकारी चन्द्रसेन यादव, फार्मासिस्ट अवधेश कुमार यादव एवं प्रधान प्रतिनिधि राजबहादुर यादव ने विधायक को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।






