मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की अध्यक्ष बनी निशा अग्रवाल
जिला संवाददाता विवेक सिनहा
पूर्वांचल 24 * 7 न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा के नए सत्र 2025 –26 की पदाधिकारी का शपथ ग्रहण महमूरगंज स्थित बालाजी पैलेस में हुआ सत्र 2025- 26 के लिए निशा अग्रवाल को अध्यक्षा, सचिव अनीता सिंघानिया, कोषाध्यक्ष अनीता ज्योति अग्रवाल, सह सचिव समता डिडवानिया, उपाध्यक्ष विनीता प्रसाद, सांस्कृतिक मंत्री मेघा यादुका एवं प्रचार मंत्री सारिका प्रकाश बनाई गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल स्मिता लोहिया ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ ग्रहण कराई साथ ही गंगा शाखा वार्षिक पत्रिका अविरल गंगा का विमोचन काशी के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्यमी संजय लोहिया के द्वारा किया गया। अविरल गंगा की संपादिका मनीष अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर वाराणसी की प्रमुख भजन गायिका संगीता मुद्डा द्वारा होली के गीत “होली खेले रघुवीरा” पर प्रस्तुति दी। शाखा की सदस्यों द्वारा पर्पल कलर के विभिन्न वस्त्र धारण कर बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्षा निशा अग्रवाल ने अपनी नई कार्यकारिणी सदस्यों अनीता जाजोदिया, कविता अग्रवाल, उषा तुलस्यान, नीतू नवलगड़िया, प्रीति डीडवानिया, मिली डीडवानिया, मीनू पोद्दार, रितु शाह, डॉक्टर रूपाली अग्रवाल, वंदना रतेरिया, स्वेता केडिया, सुनीता कंदोई, संगीता मुरारका, सुषमा अग्रवाल, श्रेया तुलस्यान को शपथ दिलाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्षा निशा अग्रवाल ने कहा कि नारी शक्ति की देश की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है।
कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित गंगा शाखा की पूर्व अध्यक्षों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका शालिनी अग्रवाल और श्वेता अग्रवाल ने बहुत ही शानदार तरीके से कार्यक्रम को सजाया।
अलका महेश पोद्दार, कृष्णा चौधरी, उषा तुलस्यान, मेघा यादुका, सिल्की अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मधु तुलस्यान ने एक से एक बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। धन्यवाद सचिव विनीता प्रसाद, अध्यक्षता व आभार स्मिता लोहिया द्वारा किया गया। संयोजन में संरक्षक मंडल मधु तुलस्यान, रजनी कानोड़िया, प्रीति अग्रवाल, कृष्णा चौधरी सहित समाज की अनेक महिलाएं प्रस्तुत थी।

