जौनपुर पुलिस द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के 47 हजार रुपया शिकायतकर्ता को कराई वापस, प्रशंसा करते हुए दिया धन्यवाद – जौनपुर
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा साइबर क्राइम संबंधित शिकायत में शिकायतकर्ता के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी की शत प्रतिशत धनराशि रु0 47000/- रुपया वापस कराई गयी।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा प्र0नि0 मिथलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आवेदिका दीक्षा सिहं निवासी कटघरा थाना कोतवाली जौनपुर, जिनके साथ हुए साइबर क्राइम में 47000.00 रुपये दिनांक 24.03.2025 को कट गये थे आवेदिका द्वारा थाना कोतवाली में तुरंत सम्पर्क कर कम्पलेन दर्ज कराया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आवेदिका कुल कटा पैसा 47000 रुपये दिनांक 24.03.2025 को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही से शिकायतकर्ता ने पूर्ण रुप से संतुष्ट होकर भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये धन्यवाद दिया गया ।

अगर किसी व्यक्ति के साथ आन लाइन फ्राड होता है तो उस व्यक्ति को तत्काल 1930 पर 24 घण्टे के अंदर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी और अगर 24 घण्टे से ऊपर हो गये है तो www.cybercrime.gov.in पर कम्प्लेन दर्ज करा सकता है।
पैसा वापस कराने वाली टीम-
- प्रभारी निरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार मिश्रा थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
- निरीक्षक महमूद आलम अंसारी थाना कोतवाली जौनपुर।
- कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।







