शाहगंज रोजगार मेला संपन्न,245 प्रतिभागी में से 104 सफल प्रतियोगियों का चयन – शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शाहगंज रोजगार मेला संपन्न,245 प्रतिभागी में से 104 सफल प्रतियोगियों का चयन – शाहगंज जौनपुर


जौनपुर,शाहगंज राजकीय आईटीआई परिसर के सभागार में 14 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 245 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 104 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया।


मुख्य अतिथि खुटहन ब्लॉक के सम्मानित ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, ऐसे में जिलास्तर पर आयोजित रोजगार मेला के द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनीष पाल ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन, आईटीआई एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के सयुक्त तत्वाधान में लगे निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया। शाहगंज राजकीय आईटीआई परिसर जौनपुर में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 16 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 105 अभ्यर्थियों का चयन किया।


इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनीष पाल, सहायक सेवायोजन अधिकारी ओम जी गुप्ता, आईटीआई स्टाफ सभाजीत यादव, सौरभ कुशवाहा, अमित श्रीवास्तव, रोजगार मेला प्रभारी प्रभात पांडेय, सेवायोजन के शिवकुमार यादव जी, एमआईएस प्रबंधक अनूप पांडेय समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें