महिला ने अपने पति व पति के साथियों पर लगाया मारपीट का आरोप
शाहजहांपुर/गढ़िया रंगीन।पीड़ित शांति देवी ने बताया नरेश यादव पुत्र मुंशी यादव करीब 15 साल पहले उसे इंदिरा नगर नोएडा से बहला फुसला कर अपने साथ गढ़िया रंगीन ले आया था और बिना शादी किए ही जबरदस्ती पत्नी बनाकर रखने लगा थोड़े दिन तक नरेश यादव का शांति देवी के साथ व्यवहार ठीक रहा उसके बाद नरेश शराब पीने का आदी हो गया और आए दिन शांति देवी के साथ मारपीट करने लगा जब शांति देवी ने इसकी शिकायत उसके परिवार वालों से की तो परिवार वालों ने उसे डराया धमकाया तभी शांति देवी अपने बच्चों की खातिर अपने पति नरेश यादव एवं उसके परिवार वालों का अत्याचार सहती रही उसके बाद जब दिल्ली लेकर गए कमाने के नाम पर वहां पर मुझे अवैध धंधा कराया करते थे मना करने पर जबरदस्ती पिटाई करते थे.

उसके पति का अत्याचार उसे ज्यादा ही बढ़ गया तभी वह गढ़िया रंगीन के ही नेमसिंह के यहां चली गई और मेहनत मजदूरी कर नेम सिंह और मैं अपना पेट पाल रही हूं वीरेंद्र यादव, सोमें यादव, अनूप यादव, राजेंद्र यादव, अन्नू यादव,दीपक यादव, नरेश यादव सहित सभी लोग शांति देवी एवं नेमसिंह को जान से मारने की धमकी दे रहे हैऔर कहा कि या तो तुम नरेश के साथ रहो नहीं तो तुम दोनों लोगों को जान से मार देंगे जबकि शांति देवी नरेश के साथ नहीं रहना चाहती है शांति देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजा बताया कि मेरी और नेमसिंह की जान को खतरा है और उपरोक्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है


