यूपी में खौफनाक वारदात, नशा देकर 7 दिन तक 23 दरिंदों ने युवती से गैंगरेप, 6 गिरफ्तार – वाराणसी Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी में खौफनाक वारदात, नशा देकर 7 दिन तक 23 दरिंदों ने युवती से गैंगरेप, 6 गिरफ्तार,
“नशा देकर 23 लोगों ने किया युवती से गैंगरेप”

वाराणसी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां 7 दिन तक 23 लोगों ने मिलकर एक युवती से गैंगरेप किया. आरोप है कि आरोपियों ने युवती को नशा कराया और अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दरिंदगी की !!

बताया जा रहा है कि इस घटना की शुरुआत 29 मार्च 2025 को हुई थी. युवती अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी तभी उसे राज विश्वकर्मा नाम का युवक मिला. राज युवती को लंका के एक कैफे ले गया और वहां रातभर उसके साथ गलत काम किया !!

अगले दिन 30 मार्च को समीर नाम का लड़का अपने दोस्त के साथ युवती को बाइक पर बैठाकर ले गया और रास्ते में #गलत_हरकत की, फिर 31 मार्च को आयुष अपने 5 दोस्त #सोहेल, #दानिश, #अनमोल, #साजिद और #जाहिर के साथ युवती को कन्टिनेंटल कैफे ले गया. वहां नशा कराकर सभी ने बारी-बारी से #रेप किया !!

“पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया”

पीड़िता की मां की तहरीर पर लालपुर पांडेपुर थाने में 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इनमें 12 की पहचान हो चुकी है और 11 अज्ञात हैं. पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है. इस घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार सदमे में हैं, पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है !



UP के वाराणसी मे 23 युवकों ने 7 दिन तक एक युवती से गैंगरेप किया। दरिंदो ने युवती को नशा दिया और अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दरिंदगी की। इस घटना की शुरुआत 29 मार्च को हुई थी। युवती अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी तभी उसे राज विश्वकर्मा नाम का युवक मिला। राज युवती को लंका के एक कैफे ले गया और वहां रातभर उसके साथ रेप  किया।

राज ने लड़की अगले दिन 30 मार्च को समीर नाम के युवक के हवाले कर दी। वह उसे बाइक पर बैठाकर ले गया और रास्ते में उसने गंदा काम किया। फिर 31 मार्च को आयुष अपने 5 दोस्त सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिद के साथ युवती को कन्टिनेंटल कैफे ले गया।वहां नशे मे सभी ने बारी-बारी से रेप किया। इसके बाद अलग-अलग दिन साजिद, इमरान, जैद , अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने युवती को होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर गैंगरेप किया। युवती किसी तरह 4 अप्रैल को घर पहुंची और अपनी मां को पूरी कहानी बताई। तब FIR हुई और 6 लड़के पकडे गए।


फिर पीड़िता दोस्त के यहां गई और


पीड़िता 3 मार्च के दिन किसी तरह अपनी दोस्त के यहां पहुंची. यहां वह सो गई. शाम को वह घर से निकली तो उसे दानिश मिला. उसके साथ उसका दोस्त भी था. वह पीड़िता को किसी अज्ञात स्थान पर लेके गए. फिर उसे नशा करवाया गया. इस दौरान सोहेल, शोएब, दानिश और उसके दोस्त ने पीड़िता को नशा करवाकर उसके साथ गलत काम किया. फिर पीड़िता को आरोपियों ने नशे की हालत में चौकाघाट छोड़ दिया. वह किसी तरह अपनी दोस्त के यहां पहुंची. फिर 4 अप्रैल के दिन वह अपने घर आई. यहां आकर उसने सारी कहानी अपने परिजनों को सुनाई।

एफआईआर में लिखी दिल दहलाने वाली कहानी


पीड़ित की मां द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के मुताबिक, 29 मार्च को पीड़िता घर से घूमने के लिए निकली. वह अपनी दोस्त के घर जा रही थी. लौटते समय उसे रास्ते में राज विश्वकर्मा नाम का युवक मिला. वह उसे लंका स्थित कैफे में ले गया. यहां उसके साथ रातभर गलत काम किया गया।

30 तारीख को समीर नाम का युवक अपने दोस्त के साथ पीड़िता को बाइक पर बैठा कर ले गया. हाइवे पर उसके साथ गलत काम किया गया. फिर 31 तारीख को आयुष नाम का लड़का अपने 5 दोस्त, सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ पीड़िता को ले गया. वह सभी पीड़िता को अनमोल के मलदहिया सिंगरा स्थित कन्टिनेंटल कैफे में लेकर गए. वहां पीड़िता को नशा करवाया गया और सभी ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ गंदा काम किया।

पुलिस ने ये बताया


इस पूरे मामले पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया. 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 6 गिरफ्तार  हैं. अन्य की तलाशी की जा रही है. मामले की जांच जारी है।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें