तीस हजार रुपया घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने परीक्षा विभाग के ज्येष्ठ लेखा परीक्षक को किया गिरफ्तार – जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जौनपुर विकास भवन के लेखा परीक्षा विभाग के ज्येष्ठ लेखा परीक्षक सत्यनारायण को तीस हजार रुपया घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

जौनपुर। योगी सरकार में भी अधिकारी कर्मचारी भ्र्ष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है, आये दिन एंटी करप्शन टीम कर्मचारियों को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ रही है इसके बाद भी रिश्वतखोरी चरम पर , आज एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने एक और कर्मचारी को तीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए मछलीशहर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।


नेवढ़िया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के निवासी वीरेंद्र कुमार ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया कि उसकी माँ सुदामा (ग्राम प्रधान) द्वारा कराये गये कार्य के आडिट करने के एवज में तीस हजार रूपये रिश्वत की मांग की गयी थी।

जिस संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने जाल बिछाकर आज दिन में करीब साढ़े 12 बजे ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, लेखा परीक्षा विभाग, विकास भवन जौनपुर सत्य नरायण पुत्र दीनानाथ ग्राम घाटमपुर पो. मेलारा बेलवाई माधोपुर अखण्डनगर जनपद-सुल्तानपुर को रंगे हाथ 30 हजार रुपये घुस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

इस अपराध की सिकरारा थाने में लिखा पढ़ी किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक मैनेजर सिंह ट्रैप टीम प्रभारी, वाराणसी , नीरज कुमार सिंह,राजेश कुमार यादव, शैलोड कुमार ,विनोद कुमार,सुमित कुमार भारती, अजीत सिंह,अजय कुमार यादव,आशीष शुक्ला,सूरज गुप्ता,वीरेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें