रोटरी क्लब शिवगंगा के 22वें अध्यक्ष अजय कुमार व सचिव ज्ञानेश सेठ ने पदभार सँभाला
जिला सावंदाता विवेक सिनहा
पूर्वांचल 24*7 न्यूज़
वाराणसी उत्तरप्रदेश
वाराणसी। दिनांक 3 अगस्त, रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा का 22वाँ पदग्रहण समारोह एवं गर्वनर की ऑफिशियल क्लब विजिट रविवार को कैण्टोमेंट स्थित होटल सूर्या में सम्पन्न हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार को निर्वतमान अध्यक्ष अरविन्द विनोद अग्रवाल ने तथा नवनिर्वाचित सचिव ज्ञानेश सेठ को निवर्तमान सचिव आनन्द बर्मन ने पदभार सौंपा। साथ ही रोटरी मण्डलाध्यक्ष रोo डॉ आशुतोष अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल विजिट के दौरान क्लब गतिविधियों की जानकारी ली। मुख्य अतिथि रोo डॉ आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि रोटरी शिवगंगा अपने प्रयासों से पीड़ित मानवता की सेवा में अनेक कार्य कर रही है, जो प्रशंसनीय है। इस अवसर पर नये पदाधिकारियों का परिचय कराने के साथ ही 10 नये लोगों को क्लब की सदस्यता प्रदान की गयी।इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा गत वर्ष उल्लेखनीय कार्यों के लिए सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।इससे पूर्व अतिथियों के दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तदोपरान्त कु. समृद्धि व आस्था ने देव स्तुति प्रस्तुत किया। प्रारम्भ में स्वागत संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने, अंत में धन्यवाद अवधेश वर्मा ने, नये सदस्यों का परिचय अनूप नागर ने, संचालन शिखा बर्मन ने तथा संयोजन तेजबहादुर जायसवाल ने किया। इससे पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोo आशुतोष अग्रवाल ने क्लब पदाधिकारियों के साथ बैठक की और अन्तर्राष्ट्रीय व मण्डल द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को विशेष रूप से आयोजित करने पर बल दिया। साथ ही अब तक क्लब द्वारा किये गये स्थायी व अस्थायी सेवा कार्यों की जानकारी प्राप्त की और भविष्य की योजनाओं के लिए दिशा निर्देश भी दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीजीआरएच संजय गुप्ता, जगदीश सोनी, अजय पाण्डेय, योगेश श्रीवास्तव, ध्रुवजी सोनी, विवेक वर्मा, डॉ तुलसी, विष्णु जैन, गिरीश गुप्ता, रविनन्दन तिवारी, गिरीश चन्द्र, प्रशान्त वर्मा, श्यामजी गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, गोपालजी सेठ, धीरज जैन, चन्द्रशेखर वर्मा, पियूष नागर, शैलेष जायसवाल ऋचा रस्तोगी, शिखा पंड्या, संजय कुमार वर्मा, डॉ तुलसी, डॉ शवांक दूबे, अल्पना सिंह, दिव्य कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, राजेन्द्र सेठ, राजेश सेठ आदि उपस्थित थे।

