महिला ने एसडीएम शाहगंज को भाई बनाकर लगाई अपने कैंसर पीड़ित पति की जान बचाने की गुहार, भावुक हुए अधिकारी – शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छलकती आँखों से महिला ने एसडीएम को बांधा रक्षा का बंधन

भाई बनाकर लगाई अपने कैंसर पीड़ित पति की जान बचाने की गुहार

एसडीएम ने कहा बहन की हर सम्भव होगी मदद,तत्काल बना राशन कार्ड,बिजली बिल कम करने को एसडीओ को दिया निर्देश

शाहगंज(जौनपुर)। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उस समय माहौल अचानक उस समय भावुक हो गया।जब एक महिला अपने आंखों में आंसुओं से भरे सागर एसडीएम के सामने हाथ फैलाते हुए एसडीएम का हाथों में रक्षा बंधन बांधा और कहा की मेरे पति की जान बचा लीजिये।मैं बहुत मजबूर हूँ।



शनिवार को स्थानीय तहसील परिसर में एसडीएम कुणाल गौरव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस चल रहा था।की तभी एसडीएम कुणाल गौरव अपनी सीट से उठे और अपने ऑफिस की तरफ जा रहे थे की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पक्खन पुर निवासी पार्वती यादव पत्नी अशोक यादव ने तहसील सभागार के गेट पर एसडीएम का हाथ पकड़ लिया।

यकायक एसडीएम भी कुछ नही समझ पाए तभी पार्वती एक राखी उनके हाथोँ में बांधते हुए उसके आंखों से आंसुओं के झरने बहने लगे।और रोते हुए कहा की भईया मेरे पति की जान बचा लीजिये।इस पर एसडीएम ने महिला को शांत कराते हुए अपने ऑफिस ले गए।और पूरी बात समझी।


दरअसल में पार्वती यादव के पति अशोक यादव लगभग एक दशक से अधिक समय से माउथ कैंसर से पीड़ित हैं।जिसके इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया अब उसके बाद उसके पैसे नही रह गए।हर तरफ थक हार कर एसडीएम के दरबार मे पहुंच कर पति की जान की गुहार लगाई।

अशोक का राशन कार्ड, और आयुष्मान कार्ड भी नही है।और तो और उसके घर का बिजली का बिल भी बहुत अधिक आया है।पूरा मामला समझने के बाद एक अधिकारी और एक भाई की तरह एसडीएम कुणाल गौरव तत्काल सप्लाई इनक्सपेक्टर शिव शंकर यादव और बिजली विभाग के एसडीओ को बुलाकर तत्काल राशन कार्ड और बिजली बिल सही करने का निर्देश दिया

पार्वती को बहन कहते हुए बोले की बहन आपकी हर सम्भव मदद की जाएगी।जल्द मुख्यमंत्री राहत कोष से औपचारिकताएं पूरी कराया जाएगा। जिससे आपके पति के कैंसर का इलाज हो सके।
एसडीएम कुणाल गौरव के इस मानवतावादी सोच और तत्काल प्रभावी कदम की पूरे तहसील सहित जनपद भर प्रशंसा हो रही है।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें