ऐतिहासिक श्री रामलीला समिति की चुनावी बैठक संपन्न,अध्यक्ष पद हेतु होना है चुनाव – शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऐतिहासिक श्री रामलीला समिति की चुनावी बैठक संपन्न,अध्यक्ष पद हेतु होना है चुनाव

बंद कमरे में वोटिंग प्रक्रिया का कड़ा विरोध,परम्परागत रूप से होगा चुनाव संरक्षक मंडल

शाहगंज / जौनपुर ऐतिहासिक श्री रामलीला समिति का पिछला सत्र समाप्त हो चुका है। वहीं आगामी नए सत्र को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अध्यक्ष पद के चुनाव के बाबत रविवार की देर शाम समिति की बैठक आहूत हुई। कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन किया। सुशील सेठ बागी का नामांकन निरस्त कर दिया गया। चार ने निकटतम प्रत्याशी को समर्थन दिया। शेष चार के बीच आपसी सहमति न बन पाने से चुनाव सुनिश्चित किया गया। वहीं बंद कमरे में वोटिंग की प्रक्रिया के कडे विरोध पर परंपरागत रूप से चुनाव को प्राथमिकता और आम सहमति से निर्णय की घोषणा की गई।

उम्मीदवारों का नामांकन

बता दे कि नए सत्र 2025- 26 के कार्यकाल हेतु अध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया में संरक्षक मंडल के निर्देश पर विगत 29 जून से 1 जुलाई तक उम्मीदवारों से नामांकन मांगा गया था। जिसमें कुल 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया था।

उम्मीदवारों की काउंसलिंग

संरक्षक मंडल ने रविवार को आहूत बैठक में उम्मीदवारों से बात कर उनका पक्ष जाना और समिति के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, समर्पण और अनुभव आदि के बाबत गहनतापूर्वक आपसी विचार विमर्श किया ।

बैठक में समर्थन

इस बाबत रविवार देर शाम रामलीला भवन पर एक चुनावी बैठक हुई। जिसमें संरक्षकगण सीताराम अग्रहरि, शिवकुमार अग्रहरि, रजनीश मोदनवाल व अनिल अग्रहरि के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुआ। बैठक में एडवोकेट महेंद्र वर्मा व उमेश जायसवाल ने घनश्याम जायसवाल को समर्थन दिया। वहीं कृष्णकांत सोनी और शैलेश नाग ने सीम प्रकाश अग्रहरि सिंपू को। जबकि एक का नामांकन निरस्त कर दिया गया। शेष चार प्रत्याशियों घनश्याम जायसवाल, विनोद अग्रहरि, कालीचरण जायसवाल व सीम प्रकाश अग्रहरि सिंपू के बीच सहमति न बन सकी।

मनमानी सदस्यता और बंद कमरे में वोटिंग का कड़ा विरोध –

बंद कमरे में मतदान की चुनावी प्रक्रिया पर प्रश्न उठाते हुए वहां उपस्थित घनश्याम जायसवाल, कमलेश अग्रहरि, गिरधारी अग्रहरि व अन्य द्वारा कड़ा विरोध जताया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए संरक्षक मंडल द्वारा परंपरागत रुप से नगर के गांधीनगर कलेक्टरगंज रामलीला फड़ पर आमसभा में चुनाव संपन्न कराने की घोषणा कर दी गई।

परंपरागत चुनाव और निर्धारित तिथि –

भवन पर आहूत बैठक में मामूली गहमा गहमी के बीच विरोध को देखते हुए संरक्षक मंडल ने परंपरागत रूप से गांधीनगर कलेक्टरगंज फड़ पर ही चुनाव कराने को प्राथमिकता दी है। फिलहाल चुनाव की तिथि अभी निर्धारित नहीं है। संरक्षक रजनीश मोदनवाल ने बताया कि गांधीनगर कलेक्टरगंज फड़ पर परिस्थितियों के अनुरूप आम सहमति से इस बाबत निर्णय लिया जाएगातिथि निर्धारित होने पर सार्वजनिक सूचना दी जाएगी।

186 वर्षों पुरातन समिति से आम रामभक्त की आस –

गौरतलब है कि विगत सत्र में लगभग 132 व्यक्तियों द्वारा रु.1000/- शुल्क प्राप्त कर उन्हें सदस्यता दी गई थी। जिसको लेकर आम जनमानस मनमाने कार्य प्रणाली का आरोप लगाते हुए आक्रोशित रहा। फिलहाल 186 वर्ष पुरानी संस्था अपने नये अध्यक्ष के चुनाव में व्यस्त हैं। वहीं आम रामभक्त किसी कर्मठ अध्यक्ष की आस लगायें बैठा है। जो रामलीला की परम्पराओं को बेहतरीन ढंग से आगे ले जा सकें।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें