शाहगंज के वकीलों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, कहा- आंदोलन करेंगे
जौनपुर के शाहगंज तहसील परिसर से उपनिबन्धक (रजिस्ट्री) कार्यालय को दो किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने की योजना का वकीलों व दस्तावेज लेखकों ने विरोध शुरू कर दिया है। अधिवक्ता समिति ने एसडीएम को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

क्या है मामला
उपनिबन्धक कार्यालय 1902 से तहसील परिसर में स्थित है। वकीलों का कहना है कि यहां निबन्धन का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। तहसील परिसर में पर्याप्त जगह होने के बावजूद कार्यालय को बाहर शिफ्ट करने का कोई कारण नहीं है।

इस मुद्दे पर अधिवक्ता समिति की आपात बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष भोलेन्द्र यादव और महामंत्री डॉ. दुर्गा प्रसाद ने कहा कि कार्यालय को बाहर ले जाने से वकीलों, वादकारियों और ग्रामीणों को परेशानी होगी।

120 साल पुराने रजिस्ट्री ऑफिस को शिफ्ट करने का विरोध
वकीलों ने सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया है। तहसील परिसर में पुलिस बल तैनात रहता है। इससे नकदी लेनदेन के दौरान सुरक्षा मिलती है। कार्यालय बाहर जाने से छिनैती और अपराध बढ़ने की आशंका है। साथ ही वकीलों को न्यायिक और निबन्धन कार्य एक साथ करने में दिक्कत होगी।

शाहगंज अधिवक्ता ने दि चेतावनी
अधिवक्ता समिति ने चेतावनी दी है कि अगर कार्यालय को तहसील से बाहर ले जाया गया तो वे आंदोलन करेंगे। वकील न्यायिक कार्य भी बंद कर देंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव,सुभाष चंद्र यादव,कपिल अहमद,अनुराग सिंह राणा,गुड्डू सिंह,उमेंद्र सिंह, डब्लू सिंह,रवि प्रकाश श्रीवास्तव, सैय्यद गौहर जैदी, फिरोज खान, दीपक श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता गण व दस्तावेज लेखक,मुंशी व स्टाम्प वेडर मौजूद रहे।




