रंगे हाथ धराया जेबकतरा,दैहिक समीक्षा के बाद पुलिस को सौंपा – शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रंगे हाथ धराया जेबकतरा, दैहिक समीक्षा के बाद पुलिस को सौंपा

शाहगंज(जौनपुर)

कई दिनों से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में आये मरीजों और तीमारदारों के जेब पर हाथ साफ करने करने वाला जेब कतरा आखिर पब्लिक के लग ही गया।

सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर प्रतिदिन के भांति मरीज और उनके साथ आये तीमारदार अपने अपने मरिजों की दवाएं और ओपीडी में व्यस्त थे।सोमवार का दिन होने के नाते भीड़ भी अधिक थी।

तभी दवा वितरण कक्ष के पास एक जेब कतरा एक मरीज के पेंट के पीछे के पॉकेट से जेब को काटते हुए किसी ने रंगे हाथों धर दबोचा बस फिर क्या था।मौजूद मरीज और तीमारदारों ने जमकर दैहिक समीक्षा की ।लोगों के काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों ने उसे छोड़ कर पुलिस को सूचना दिया और पूरे मामले से अवगत कराया।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें