विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शाहगंज(जौनपुर) सरपतहां थाना क्षेत्र के अशोकपुर खुर्द गांव में बीती रात एक विवाहिता ने घर के बड़ेरी पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान 22 वर्षीय सपना उर्फ लक्ष्मी पत्नी दीपक के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


बताया जाता है कि मृतका का पति दीपक रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली रहता है। घर में बूढ़ी सास जो आंखों से देख नही पाती है और दो छोटी ननदें हैं। विवाहिता की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। महिला ने फांसी क्यों लगाई, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चा चल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मृतका का शव अन्त्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया गया है। मामले में मायके पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है। प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।





