आकाश हेल्थकेयर द्वारा नि:शुल्क लिवर रोग एवं प्रत्यारोपण शिविर – वाराणसी Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आकाश हेल्थकेयर द्वारा नि:शुल्क लिवर रोग एवं प्रत्यारोपण शिविर।
जिला सावंदाता विवेक सिनहा
पूरवांचाल 24*7 न्यूज़
वाराणसी उतर प्रदेश


वाराणसी। दिनांक 20 मार्च, आपके शहर वाराणसी में दिल्ली की प्रसिद्ध आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा दिनांक 22 मार्च दिन शनिवार को सुन्दर पुर स्थित डॉ कुमार अभिषेक आरोग्य एंडोस्कोपी सेंटर व जी आई लिवर क्लनिक पर एक दिवसीय नि:शुल्क लिवर रोग एवं प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है।


शिविर में दिल्ली से आये सुप्रसिद्ध लिवर रोग एवं प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ डॉ अंकुर गर्ग द्वारा लिवर रोग से सम्बंधित सभी पंजीकृत मरीजों को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उपचार, परामर्श आदि से अपनी सेवा प्रदान करेगें। लिवर समस्या से पीड़ित मरीज अथवा उनके परिजन पंजीकरण हेतु एवं अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर से संपर्क कर सकते हैं।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें