पट्टी नरेंद्रपुर उपकेंद्र में 5 MVA पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण – शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पट्टी नरेंद्रपुर उपकेंद्र में 5 MVA पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण

रिपोर्ट आकाश सोनी खुटहन

क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 33/11 केवी उपकेंद्र पट्टी नरेंद्रपुर पर स्थापित नए 5 एमवीए ट्रांसफार्मर से बुधवार को विधिवत बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई।

इस का शुभारंभ विधायक रमेश सिंह ने वैदिक पूजन-अर्चन के साथ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से अब क्षेत्र की बिजली समस्याओं में काफी हद तक कमी आएगी।अब तक उपकेंद्र पर केवल एक 5 एमवीए ट्रांसफार्मर था, जिससे अमावां, भटौली और टाउन फीडरों को एक साथ बिजली आपूर्ति कर पाना संभव नहीं था।

विभागीय कर्मचारी तीनों फीडरों पर बारी-बारी से बिजली आपूर्ति करने को विवश थे। नए ट्रांसफार्मर के जुड़ने से अब उपकेंद्र की कुल क्षमता 10 एमवीए हो गई है, जिससे सभी फीडरों पर निर्बाध आपूर्ति संभव हो सकेगी।

कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता अमित कुमार धर्मा, एसडीओ सतीश सिंह, अवर अभियंता रोहताश, राना सिंह, रवींद्र सिंह, बबलू सिंह, गौरव, राजू सिंह, विवेक सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें