सास ससुर और पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज – खुटहन शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सास ससुर और पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज

रिपोर्ट आकाश सोनी खुटहन

खुटहन, जौनपुर। खुटहन गांव में मंगलवार की रात विवाहित का शव संदिग्ध हाल में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है। मृतका के भाई के आरोप पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

गांव निवासी दशरथ अग्रहरि के पुत्र शशी का विवाह लगभग तीन वर्षों पूर्व सुल्तानपुर जिले के कूड़ेभार थाना व कस्बा निवासी देवनारायण अग्रहरि की पुत्री किरन के साथ हुई थी। भाई अखिलेश का आरोप है कि शादी के बाद लगभग एक वर्ष तक सबकुछ ठीक ठाक रहा। उसके बाद पति शशी, ससुर दशरथ और सास सरोजा उसे दहेज में मायके से नकदी मंगाने के लिए प्रताड़ित करने लगे।

जिसका जिक्र किरन ने कई बार फोन पर भी किया था। समझा बुझाकर कर मामला शांत करा दिया जाता था। आरोप है कि मंगलवार को उसे मायका से दहेज के रूप में नकदी मंगाने के लिए मारापीटा गया।

उसने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई। साक्ष्य छुपाने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया गया। आरोप के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें