गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में सम्पन्न हुआ अभ्यंत सिंह सूर्यवंशी का अन्नप्राशन संस्कार – गोरखपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोरखनाथ मंदिर में सम्पन्न हुआ अभ्यंत सिंह सूर्यवंशी का अन्नप्राशन संस्कार

श्रावण मास के प्रथम दिन का पावन अवसर शनिवार को गुरु गोरखनाथ जी की तपोभूमि पर विशेष रूप से स्मरणीय बन गया, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं परम पूज्य गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज के कर-कमलों से श्री अभ्यंत सिंह सूर्यवंशी का अन्नप्राशन संस्कार विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस पवित्र अवसर पर श्री अभय सिंह, व्यवस्था प्रमुख — श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर, अपनी धर्मपत्नी के साथ परिवार सहित उपस्थित रहे। संस्कार के इस दिव्य क्षण में श्रीमती सिंह भावुक और गौरवान्वित दिखाई दीं — माँ के रूप में यह क्षण उनके लिए गहन आत्मिक आनंद और कृतज्ञता से भरा रहा।

पूज्य महाराज जी ने बालक को स्नेहाशीष प्रदान करते हुए उसके उज्ज्वल, स्वस्थ एवं संस्कारित जीवन की मंगलकामना की। संस्कार के इस भावपूर्ण क्षण ने परिजनों और उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिभूत कर दिया।

श्री अभय सिंह ने गुरु गोरक्षनाथ जी, भगवान काशी विश्वनाथ एवं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि उनका पुत्र अभ्यंत सिंह सदैव धर्म-पथ पर अग्रसर रहे, जीवन में सद्बुद्धि, स्वास्थ्य और सफलता प्राप्त करे।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें