जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज़:: सड़क पर बाइक से पड़े पानी के छींटे, आरोपियों ने गुस्से में कुल्हाड़ी से काट डाला – खुटहन शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क पर बाइक से पड़े पानी के छींटे, गुस्से में कुल्हाड़ी से काट डाला

खुटहन जौनपुर : खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा मोड़ के पास शनिवार की शाम मामूली विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शेखपुरा सुतौली गांव निवासी जयनाथ के 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है।


संतोष कुमार अपने छोटे भाई के साथ शाम करीब सात बजे मोटरसाइकिल से खुटहन बाजार डीजल लेने जा रहा था। रास्ते में तिघरा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े तीन लोगों पर बाइक से पानी का छींटे पड़ गईं। इसी बात को लेकर तीनों ने बाइक सवार भाइयों को गाली-गलौज दिया, हालांकि बाइक सवार दोनो भाई उस समय विवाद को टालते हुए डीजल लेने के लिए निकल गए।

जब संतोष डीजल लेकर वापस लौट रहा था, उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे तीनों युवकों ने उसे घेरकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसी बीच घटना की जानकारी जैसे परिजनों को मिली वे वहां पहुंच गए तो देखा खून से लथपथ अवस्था में संतोष जमीन पर गिरकर तड़प रहा था। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अब यह सोचने की बात है कि छींटे जैसे छोटे छोटे मामलों में इतना उग्र हो जाना कि हत्या जैसी घटना को अंजाम दे देना हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है
कही न कही हमारे संयम की सहनशक्ति धीरे धीरे खत्म होती जा रही है जो कि एक स्वस्थ समाज के लिए घातक है।

जौनपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मामूमी विवाद पर युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, सड़क पर पानी के छीटें पड़ने को लेकर विवाद हुआ था, जो कुछ ही देर में निर्मम हत्याकांड में तबदील हो गया।
यह भयावह घटना जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र का है. मृतक का नाम संतोष कुमार यादव, उम्र 35 साल के करीब था. वह इसी थाना क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव के रहने वाले थे. इस मामले से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है. आमतौर पर बारिश के मौसम में सड़कों पर जल भराव हो ही जाता है, लेकिन इस बात के लिए किसी की बेरहमी से हत्या कर देना हैरान करने वाला है।

माफी मांगी लेकिन आरोपियों के सर पर था खून सवार


हालांकि, संतोष और प्रदीप ने इसके लिए माफी मांगी लेकिन वह लोग गली गलौज करने लगे. इसके बाद लगा कि मामला शांत हो गया. लेकिन चंद्रभान अपने साथियों को बुलाकर संतोष के वापस लौटने का इंतजार करने लगा. जैसे ही डीजल लेकर संतोष वापस गौसपुर पहुंचे. चंद्रभान यादव, सुरेंद्र और शैलेश ने कुल्हाड़ी से संतोष के सिर और गले पर प्रहार कर दिया।

मामूली सी बात पर संतोष यादव पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया. जिससे संतोष की मौत हो गईं. इसके बाद मृतक के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचक लहुलुहान संतोष को खुटहन सीएचसी भेजवाया. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने संतोष यादव को मृत घोषित कर दिया।

तीन बेटियां और दो बेटे से पिता का साया हट गया


शाहगंज के डीएसपी डॉ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के भाई प्रदीप की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. इस घटना से मृतक की पत्नी अर्चना सदमे में है. संतोष की तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिनके ऊपर से पिता का साया हट गया है।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें