मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा गिरफ्तार, एक बदमाश घायल, लूट का गला हुआ सोना बरामद – शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा गिरफ्तार, एक बदमाश घायल, लूट का गला हुआ सोना बरामद

जौनपुर: केराकत में मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा गिरफ्तार, एक बदमाश घायल, लूट का गला हुआ सोना बरामद

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत केराकत थाना, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार रात एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अंतरजनपदीय शातिर लुटेरे को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। मामले में लूट का 4.400 ग्राम गला हुआ सोना, चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ।

घटना का विवरण


दिनांक 5 जुलाई 2025 की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कुसरना क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग के आरोपी की घेराबंदी की। पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे पर संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश चन्द्रदीप पटेल (पुत्र शिवालाल पटेल, निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी) के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर सीएचसी केराकत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया।

अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. चन्द्रदीप पटेल

पुत्र: शिवालाल पटेल
निवासी: दनियालपुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी
स्थिति: घायल (पैर में गोली लगी)
आपराधिक इतिहास: 8 संगीन मामले (392, 411, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट आदि)
2. संजय सेठ

पुत्र: स्व. शोभनाथ सेठ
निवासी: थानागद्दी, थाना केराकत, जनपद जौनपुर
आपराधिक इतिहास: 7 गंभीर मामले (392, 413, गैंगस्टर एक्ट आदि)



बरामद सामान
चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
एक तमंचा (.315 बोर)
एक खोखा कारतूस
दो जिन्दा कारतूस (.315 बोर)
ओपो कंपनी का मोबाइल फोन
4.400 ग्राम गला हुआ सोना (लूटी गई चैन)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय, थाना केराकत
निरीक्षक अपराध विजय शंकर यादव
निरीक्षक के.के. सिंह (एसओजी प्रभारी)
उ.नि. प्रवीण यादव (सर्विलांस सेल)
उ.नि. धनुषधारी पांडेय, आशुतोष गुप्ता, युगल किशोर राय, अरविंद कुमार सिंह
हे.का. विनोद यादव (क्राइम टीम)

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें