पाल विकास समिति द्वारा होली मिलन समारोह संपन्न।
जिला संवाददाता विवेक सिनहा
पूर्वांचल 24 *7 न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। पाल विकास समिति वाराणसी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नई बस्ती, पांडेपुर में होली मिलन समारोह मे समाज के लोग आपस में अबीर लगाकर
हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए एक-दुसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण के नृत्य की झांकी तथा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा कलाकारों एवं पाल समाज के मेधावी छात्रों के अलावा विशिष्ट लोगों भी माला पहनाकर, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में आये समाज के सभी लोगों के लिए बनारसी ठंडई और नास्ते का भी व्यवस्था किया था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजाश्रय पाल पूर्वांचल अध्यक्ष, सुभाष पाल पूर्वांचल उपाध्यक्ष, सुरेश पाल प्रदेश अध्यक्ष, संतोष पाल महानगर अध्यक्ष, डॉ आर जे पाल जिला कोषाध्यक्ष, रमेश पाल महानगर उपाध्यक्ष, राहुल पाल महानगर उपाध्यक्ष, आर के पाल नत्थू पाल महानगर कोषाध्यक्ष, नीरज पाल मीडिया प्रभारी, संजय पाल कौवापुर प्रधान, शुभम पाल पुस्तकालयमंत्री काशी विद्यापीठ, आशीष पाल बीडीसी नियार, प्रभात पाल, अखिलेश पाल, डॉ बी एन पाल, श्रीप्रकाश पाल, समीर पाल, संजीव पाल, समिति संरक्षक राजबली पाल, ओमप्रकाश पाल, झूरी पाल, पंचम पाल प्रधान सहित सैकड़ों पाल समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।


