वाराणसी नाग पंचमी पर नमामि गंगे ने प्राचीन नागकूप की उतारी आरती, प्राचीन कूपों, कुंडों के संरक्षण का दिया संदेश – वाराणसी Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वाराणसी नाग पंचमी पर नमामि गंगे ने प्राचीन नागकूप की उतारी आरती, प्राचीन कूपों, कुंडों के संरक्षण का दिया संदेश…
जुलाई 29, 2025
जिला सावंदाता विवेक सिनहा
पूर्वांचल 24*7 न्यूज़
वाराणसी उत्तरप्रदेश


वाराणसी। नागपंचमी के पावन अवसर पर नमामि गंगे अभियान के तहत महर्षि पतंजलि की तपोस्थली जैतपुरा स्थित प्राचीन नागकूप में मंगलवार को स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश देते हुए भव्य आरती व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसके जरिये काशी के प्राचीन कूपों और कुंडों के संरक्षण के लिए काशीवासियों को प्रेरित किया गया।
नागकूप परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान-पूजन और दर्शन हेतु पहुंचे, जहां नमामि गंगे काशी क्षेत्र की टीम ने नागेश्वर महादेव और नाग देवता की विधिवत आरती उतारी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कालसर्प दोष मुक्ति की कामना से कूप में माला-फूल, दूध, लावा आदि अर्पित किए। आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक नहीं, बल्कि पर्यावरणीय चेतना को जागृत करना भी रहा। नमामि गंगे के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर पॉलिथीन और कूड़ा-कचरा साफ कर उसे निर्धारित स्थानों तक पहुंचाया। उन्होंने सभी से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने और पौराणिक जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने बताया कि जैतपुरा का यह नागकूप काशी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का अहम हिस्सा है। यहां स्थित नागेश्वर महादेव का शिवलिंग और महर्षि पतंजलि की तपोभूमि इसे विशेष महत्व प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि नागपंचमी प्राकृतिक संतुलन और खेतों की रक्षा से जुड़ा पर्व है, इसलिए इस दिन जल स्रोतों की स्वच्छता कर जल संरक्षण का संकल्प लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अभियान में श्री बुढ़िया शीतला माता डमरू दल के कृष्णा चौरसिया, समृद्ध गुप्ता, दीपक चौरसिया, साहिल कुमार, नव्यांश जायसवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें