रोटरी क्लब डाउनटाउन ने डॉक्टरर्स व सीए को किया सम्मानित
जिला संवाददाता विवेक सिनहा
पूर्वांचल 24*7 न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 2 जुलाई, रोटरी क्लब डाउनटाउन वाराणसी ने सत्र 2025–26 की भव्य और आध्यात्मिक शुरुआत श्री श्याम मंदिर, लक्सा में भगवान श्री श्याम जी के पावन श्रृंगार एवं भोग अर्पण के साथ ही मंगलवार को डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब के समर्पित एवं समाजसेवी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और डॉक्टर्स का विशेष रूप से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सीए प्यारे कृष्ण अग्रवाल, सीए अरविंद केशरी, सीए विष्णु अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल, सीए मोहित अग्रवाल, सीए रमेश गुप्ता, सीए अतिमा अग्रवाल, सीए उमंग अग्रवाल, सीए विशाल लोहिया, सीए एकता अग्रवाल, सीए नंदिता गुजराती एवं डॉ संदीप राय, डॉ श्वेता राय, डॉ रोहित केशरी, डॉ आकांक्षा केशरी, डॉ विवेक त्रिपाठी, डॉ रेखा त्रिपाठी को रोटरी क्लब डाउनटाउन के प्रेसिडेंट रो0 सिद्धार्थ जायसवाल, सेक्रेटरी रो0 आकाश कनोडिया, ट्रेजरर रो0 अनुज भार्गव द्वारा अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रेसिडेंट रो0 सिद्धार्थ ने कहा कि आस्था, सम्मान और सेवा-भाव से परिपूर्ण यह दिन क्लब की ऊर्जा, समर्पण और सामाजिक प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त करता है। हम सभी सदस्यों, अतिथियों एवं आयोजन समिति का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम संयोजक रो0 आकाश गोयनका, रो0 नीता गोयनका, रो0 उमंग दारूका, रो0 खुशबू दारूका, रो0 नेहा कक्कड़ रहे।

