सेंट पैट्रिक स्कूल के पास सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजने के निर्देश, सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम ने दिए सख्त आदेश – जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सेंट पैट्रिक स्कूल के पास सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजने के निर्देश, सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम ने दिए सख्त आदेश



जौनपुर, 30 जून 2025  – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ सहित जिले के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।



बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सेंट पैट्रिक स्कूल के पास सड़क चौड़ीकरण को अत्यंत आवश्यक बताते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि इसका आकलन करते हुए प्रस्ताव शीघ्र उच्चाधिकारियों को भेजा जाए, ताकि जनपदवासियों को आवागमन में सुविधा हो सके और दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने फुट ओवरब्रिज बनाए जाने हेतु भी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।



जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। डग्गामार वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और किसी भी स्थिति में अवैध बस या टैक्सी स्टैंड संचालित न हों। उन्होंने अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए और जहां आवश्यकता हो वहां तत्काल मरम्मत कराई जाए।

यातायात निरीक्षक ने जानकारी दी कि जनपद में 23 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने इन स्थानों पर विशेष सतर्कता और सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके।



साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद की सड़कों पर किसी भी प्रकार के अनफिट वाहन नहीं चलने चाहिए, विशेष रूप से स्कूल वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच की जाए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से सक्रिय है और अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। उन्होंने प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें