विदाई समारोह में भावुक हुए प्राध्यापक, सजल नेत्रों से दी प्राचार्य को विदाई
शाहगंज, जौनपुर। राजकीय महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नूर तलअत तथा प्राणी विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर मोती चन्द्र यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एकता पाण्डेय के स्वागत गीत से हुई। इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह ने प्राचार्य महोदया के कार्यकाल को सबसे सफल एवं प्रेरणादायी कार्यकाल के रूप में परिभाषित करते हुए डॉक्टर मोती चन्द्र यादव को सबसे गम्भीर कर्त्तव्यनिष्ठ तथा विषयमर्मज्ञ बताया।

प्रो शिवाजी सिंह ने अपने उद्बोधन में दोनों लोगों को अनुशासनप्रिय, सहृदय तथा महाविद्यालय के प्रति अत्यन्त निष्ठावान के रूप में वर्णित किया। डॉक्टर सर्वजीत सिंह, डॉ अजय कुमार शुक्ल ने प्राचार्य महोदया के कुशल निर्देशन तथा नेतृत्वक्षमता एवं डॉक्टर मोती चन्द्र यादव के कार्य तथा व्यवहार की भूरि भूरि प्रशंसा की। विदाई कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य महोदया डॉ नूर तलअत महाविद्यालय में अपने आठ वर्षों के लम्बे कार्यकाल में अपनी सुखद अनुभूतियों, सभी प्राध्यापकों एवं कार्यालय सहायकों तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के कार्यों की अतिशय प्रशंसा करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्राणी विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर मोती चन्द्र यादव ने सभी को अपने दायित्वों एवं कर्त्तव्यों का ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करने की सलाह देते हुए सभी लोगों के साथ बिताए गए सुखद क्षणों को याद करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रोफेसर रमेश चन्द्र ने अपने उद्बोधन में प्राचार्य महोदया की ईमानदारी, तन्मयता, सहनशीलता, उदारता तथा कार्यकुशलता की प्रशंसा की और मोती चन्द्र यादव को अत्यन्त कर्मठ, व्यावहारिक तथा विषय विदग्ध प्रोफेसर बताया।

छात्राओं में नीलम, श्रद्धा भारती, एकता पाण्डेय आदि ने प्राचार्य महोदया एवं डॉ मोती चन्द्र यादव के साथ बिताए गये अध्ययन के दिनों की अतिशय प्रशंसा की। प्राचार्य का पदभार ग्रहण करने वाले प्रोफेसर संजय कुमार ने प्राचार्य महोदया तथा डॉक्टर मोती चन्द्र यादव जी के स्वस्थ, सुखद एवं मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए प्रो अखिलेश राम प्राचार्य महोदया को कर्मठ, जुझारू तथा त्याग और समर्पण के पर्याय के रूप में वर्णन किया।

इन्होंने अपने उद्बोधन में डाक्टर मोती चन्द्र यादव को एक कुशल और कर्त्तव्यनिष्ठ प्रोफेसर बताया।विदाई कार्यक्रम के अवसर पर प्रो संजय कुमार, डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह, प्रोफेसर अखिलेश राम, प्रोफेसर रमेश चन्द्र, डॉक्टर रवि प्रकाश, प्रोफेसर ओम प्रकाश वर्मा, डॉक्टर सर्वजीत सिंह, प्रोफेसर शिवाजी सिंह, डॉक्टर अजय कुमार शुक्ल, कार्यालय के राज बहादुर जायसवाल, श्रीमती शिखा त्रिगुणायत, चतुर्थ श्रेणी के रत्नेश कुमार, सन्तोष कुमार, सुरेश कुमार, योगेन्द्र प्रताप,अनुराग आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।





