जौनपुर में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत
खुटहन (जौनपुर)। पिलकिछा खोभरियां गांव के सेंवई नाला पुल के पास गायत्रीनगर मार्ग पर शुक्रवार की रात आई तेज आंधी में बाइक से अपनी बेटी व भतीजी को बैठाकर जा रहे युवक पर पेड़ गिर गया। इससे दबकर युवक की मौत हो गई। पुत्री व भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनका उपचार बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

ओइना गांव निवासी हीरालाल गौतम अपनी 14 वर्षीय पुत्री नेहा व 19 वर्षीय भतीजी काजल के साथ किसी काम से खुटहन बाजार गए थे। जहां से रात लगभग नौ बजे वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज आंधी आ गई। वह घर से अभी लगभग एक किमी दूरी पर थे कि तेज हवा के झोकों से सड़क के बगल आम का पेड़ बाइक के ऊपर गिर गया। इसकी चपेट में आकर तीनों घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। जहां हालत गंभीर देख उन्हें जिला चिकित्सालय वहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने 45 वर्षीय हीरा गौतम को मृत घोषित कर दिया। पुत्री और भतीजी का उपचार चल रहा है।






