वैदेही सखी शक्ति समिति ने धूमधाम से मनाया सीता नवमी महोत्सव – शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वैदेही सखी शक्ति समिति ने धूमधाम से मनाया सीता नवमी महोत्सव

रिपोर्ट राजकुमार अश्क शाहगंज

शाहगंज जौनपुर-वैदेही सखी शक्ति समिति शाहगंज ने नगर के उत्सव वाटिका में प्रांगण में सीता नवमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मा.पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने अपने आर्शीवाद संदेश में समिति इस महोत्सव की जम तारीफ करते हुए इस तरह के महत्व को होते रहने की पहल की । अपने संदेश में कहा कि नारी सशक्तिकरण बहुत जरूरी है,इस तरह के कार्यक्रम से माताओं और बच्चों का हौसला बढ़ता है,।

महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे युवा समाजसेवी दिनेश कांत यादव ने इस तरह के आयोजन करने के लिए वैदेही समिति के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया । साथ ही महोत्सव में प्रतिभाग किए हुई बच्चों सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया ।साथ ही यू पी बोर्ड परीक्षा में जिला में तीसरे स्थान प्राप्त कर नगर का नाम जिला में जिला में रोशन करने वाली रूपांशी अग्रहरि को को भी सम्मानित किया।

साथ ही उन्होंने इस अवसर पर अपनी बात करते हुएसमिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की बहुत सराहना की और कहा पहलगाम, डॉ आनंदी,कलयुग की नारी,आज की द्रोपदी इस तरह के नाट्य रूपांतर कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता आती है।
विशिष्ट अतिथि में कामना सिंह,सीमा सिंह,पिंकी राय अपने विचारों से सभी को अवगत कराया।


बच्चों द्वारा सबरी नाटक,पहलगाम आतंकी हमला,मां सीता जन्मोत्सव,कलयुग की नारी, डॉ आनंदी, मोनादिता,और भी बहुत सारे मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
महोत्सव की संयोजिका बिट्टू किन्नर ने सभी को अपना आशीर्वाद देते हुए मां सीता की कृपा बने रहे सभी उनके बनाए गए आदर्शो पर चलने की बात की।
सह संयोजिका अनुपमा अग्रहरि ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की मंच से जम कर तारीफ की।


समारोह का आकर्षक संचालन धीरज पाटिल और स्वाति अग्रहरि ने सयुक्त रूप से किया।
समारोह भव्यतापूर्ण समापन पर अध्यक्ष नीतू मिश्रा और सलाहकार धीरज पाटिल ने आए हुए सभी अतिथियों और मातृशक्तियों का आभार प्रकट किया।
इस समारोह को सफल बनाने में रामपलट अग्रहरि,,राम अग्रहरि,शिवाजी पाटिल,अरुण चौहान,प्रिंस गौतम,अनुराग अग्रहरि,शुभम यादव,अखिलेश मिश्रा,(दीपक सिंह पत्रकार )अनुपमा मोदनवाल,शालू मोदनवाल, मुक्ता जायसवाल,विकास साहू,सतीश मोदनवाल,रानी अग्रहरि,अर्चना बरनवाल,सीमा बरनवाल,सुरभी बरनवाल, प्रांजला अग्रहरि ,ममता जायसवाल ,मंजू मिश्रा, पंकज जायसवाल(पत्रकार),रागिनी जायसवाल,अनन्या अग्रहरि रजनी जायसवाल,रुबी जायसवाल,उमा जायसवाल,अन्नपुर्णा मोदनवाल,अनुपमा अग्रहरि,नीलम अग्रहरि,सरोज बरनवाल,गीता अग्रहरि,मंगल देवी, सहित उपस्थित सभी लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें