602 ई रिक्शा चालकों का चालान, 47 सीज,10 लाख 75 हजार लगाया गया जुर्माना – जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

602 ई रिक्शा चालकों का चालान, 47 सीज,10 लाख 75 हजार लगाया गया जुर्माना – जौनपुर

जौनपुर। बिना लाइसेंस, बिना कागज के शहर के विभिन्न रूट पर चल रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ रविवार को अभियान चलाया गया।
पिछले एक सप्ताह से चलाए जा रहे निरंतर अभियान के तहत इस अभियान में 602 ई रिक्शा चालकों का चालान किया गया। इस पूरे अभियान में 10 लाख 75 हजार जुर्माना लगाया गया । बिना लाइसेंस, बिना कागज वाले 47 ई रिक्शा को सीज कर दिया गया ।


पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र, चार टीएसआई प्रेमशंकर सिंह,
धीरेंद्रनाथ सिंह, सुनील तिवारी , विजय कुमार के साथ
हमराह के रूप में दिलीप ठाकुर, ज्ञानेंद्र कुमार, सत्यानंद तिवारी इस पूरे अभियान में लगे रहे।
शहर के जेसीज चौराहा, ओलन्दगंज, कोतवाली चौराहा और रोडवेज डिपो परिसर के पास आज 602 ई रिक्शा चालकों का चालान करते हुए 47 ई रिक्शा को चीज कर दिया गया।


इस संबंध में प्रभारी यातायात सुशील मिश्रा ने बताया कि
अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। जिससे सड़क हादसे में कमियां और नाबालिक बच्चों के हाथों में कोई भी वाहन चलते हुए नही देखा जाए।
श्री मिश्र ने कहा की शासन के विशेष निर्देश पर शहर भर में यह अभियान चलाया जा रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक नियम का पूरी तरह से पालन करना।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र आज कोतवाली पुलिस की पूरी टीम के साथ इस अभियान में लग रहे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि बच्चों के हाथ में दुपहिया और ई-रिक्शा चलाने के लिए कतई ना दे।
क्योंकि बच्चों की लापरवाही से आए दिन जिले में हादसे हो रहे हैं । यही ई रिक्शा जाम का कारण भी बनते हैं।


नियम विरुद्ध नहीं चलेंगे कोई ई-रिक्शा
प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि शासन के विशेष निर्देश पर शहर भर में पिछले 8 अप्रैल से अभियान क्रमानुसार शहर भर में शुरू किया गया । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। जिससे लोग जल्दबाजी में भी दो पहिया, चार पहिया लेकर निकलने से पहले हेलमेट, कागज, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य प्रपत्र अपने साथ रखें। उन्होंने कहा कि जब एक व्यक्ति जागरूक होगा तो दूसरे और लोग भी जागरूक हो जाएंगे।


बिना कागज वाले निशाने पर
जौनपुर।बिना हेलमेट, कागज के शहर में फर्राटे मार रहे दुपहिया बाइक और स्कूटी सवार को आज पुलिस अधिकारियों ने रोक कर जागरूक किया। यातायात प्रभारी निरीक्षक सुशील मिश्रा के साथ मौजूद पुलिस अधिकारी ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और दूसरे और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का बात कही।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें