भांजे की शादी में गए युवक के घर अज्ञात चोरों ने दिया चोरी घटना को अंजाम – शाहजहांपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भांजे की शादी में गए युवक के घर अज्ञात चोरों ने दिया चोरी घटना को अंजाम

अनुभव शाक्य

शाहजहांपुर।थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव बिरिया मकरंदपुर में दिनांक 02/05/2025को कुछ अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
रामप्रकाश पुत्र ऋषीपाल ने बताया कि वह और उसके दो परिजन दिनांक 02/05/2025को अपने भांजे की शादी गए हुए थे घर पर रामप्रकाश की पत्नी जसोदा देवी अकेली थीं ठीक उसी रात कुछ अज्ञात चोर में घर घुस आए और कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे 55000₹नकद व अन्य सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए तभी समय करीब 2:30 बजे खटपट की आवाज सुनकर जसोदा देवी जाग गईं तो उन्होंने अज्ञात चोरों को घर से भागते हुए देख लिया उसके बाद उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन न तो चोरों का कुछ सुराग लगा और न ही चोरी हुए समान का कुछ पता चला
दिनांक 03/05/2025 को रामप्रकाश ने मदनापुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने काफी टाल मटोल करने बाद के दिनांक 22/05/2025 को अभियोग पंजीकृत कर अज्ञात चोरों और समान का सुराग लगाकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

23:00