कोचिंग से लौटते समय किशोर का अपहरण,05 पर मुकदमा दर्ज,02 गिरफ्तार, पुलिस ने छात्र को कराया मुक्त – जफराबाद जौनपुर Purvanchal 24×7 News
जौनपुर:जफराबाद कस्बे के एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर लौट रहे 17 वर्षीय छात्र का शुक्रवार शाम बाइक सवार दबंगों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और अपहृत छात्र को सकुशल छुड़ाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांच नामजद और आठ से दस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

मिसिरपुर गांव निवासी अरुण कुमार, जो कस्बे के एक कॉलेज का छात्र है, शुक्रवार को कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर लौट रहा था। इसी दौरान समोपुर गांव के कुछ युवक बाइक से पहुंचे और अरुण को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अपने गांव ले गए। आरोप है कि वहां छात्र के साथ मारपीट भी की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के पिता ज्ञानप्रकाश, (जो फास्ट कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं,) ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने समोपुर गांव पहुंचकर छात्र को मुक्त कराया और मौके से दो अभियुक्त जयप्रकाश चौहान व अवनीश चौहान (पुत्रगण श्याम बहादुर चौहान) को हिरासत में ले लिया।
छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी देवेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
उधर, आरोपी पक्ष का कहना है कि छात्र ने उनकी लड़की की तस्वीर (डीपी) अपने मोबाइल में लगा रखी थी, जिससे नाराज होकर यह कार्रवाई की गई।
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छात्र को मुक्त कराया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

जान से मारने की दी धमकी
इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित के ही फोन से उसका वीडियो बनाया और उसे उसी के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट भी कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों न दलित छात्र को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां भी दीं. आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. बेटे के अपहरण की जानकारी मिलते ही पिता ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

डीएसपी सिटी देवेश सिंह ने क्या कहा
इस संबंध में जौनपुर के डीएसपी सिटी देवेश सिंह ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र में कोचिंग करने गए छात्र के अपहरण की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने दोनों अपहरण हुए बच्चों को सकुशल बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों बच्चों का उपचार कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. 6 नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना जफराबाद पुलिस टीम ने धारा-91(2), 115(2), 352, 351(3), 140(3) बीएनएस व 3(2)V एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित दों वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार–
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी (नगर) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जफराबाद मय हमराह के द्वारा मु0अ0सं0-91/25 धारा-91(2), 115(2), 352, 351(3), 140(3) बीएनएस व 3(2)V एससी एसटी एक्ट थाना जफराबाद जौनपुर में त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालकों का अपहरण करने वाले 02 अभियुक्तगण 1. अवनीश चौहान पुत्र श्याम बहादुर चौहान 2.जयप्रकाश चौहान पुत्र श्मयामबहादुर चौहान निवासी गण समोपुर खुर्द थाना जफराबाद जौनपुर को हिरासत में लेते हुए वादी के नाबालिग पुत्र व उसके मित्र को अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
1.अवनीश चौहान पुत्र श्याम बहादुर चौहान निवासी समोपुर खुर्द थाना जफराबाद जौनपुर।
2.जयप्रकाश चौहान पुत्र श्मयामबहादुर चौहान निवासी समोपुर खुर्द थाना जफराबाद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास–
1.मु0अ0सं0-91/25 धारा- धारा-91(2), 115(2), 352, 351(3), 140(3) बीएनएस व 3(2)V एससी एसटी एक्ट थाना जफराबाद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम–
1.श्री देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी नगर जनपद जौनपुर।
2.नि0जय प्रकाश यादव प्र0नि0 थाना जफराबाद जौनपुर।
3.हे0का0रामविलास सिंह थाना जफराबाद जौनपुर।
4.हे0का0जितेन्द्र सिंह यादव थाना जफराबाद जौनपुर।
5.का0विरेन्द्र चौहान थाना जफराबाद जौनपुर।




