योगसाधक मायाराम का ह्रदयाघात के कारण असामयिक मृत्यु,योग साधको एवं परिवार में शोक लहर – शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

योगसाधक मायाराम का ह्रदयाघात के कारण असामयिक मृत्यु
योग साधको एवं परिवार में शोक लहर


जौनपुर, शाहगंज, भादी ग्राम सभा के अन्तर्गत आने वाले कोरवलिया गाँव के निवासी अत्यंत मृदुभाषी, मिलन सार व्यक्तित्व के धनी मायाराम यादव(62) का हार्टअटैक से असामयिक मृत्यु हो गई।

जिस कारण योग साधकों एवं परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। योग गुरू शिवकुमार अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि उनका इस तरह से अचानक हम सब को छोड़ कर चले जाना अत्यंत कष्टदायक है।

योग गुरू ओम् प्रकाश चौबे ने कहा कि मायाराम जी उन योग साधकों में थे जो हर परिस्थितिय में अपने आपको खुश रखते थे। हमें तो यह विश्वास ही नही हो रहा है कि अब वो हमारे बीच नहीं रहे।उनके भाई सभा राम ने कहा कि वह मेरे बडे़ भाई नही बल्कि पिता थे आज मैं अपने आपको अनाथ महसूस कर रहा हूँ।
आपको बताते चले कि मायाराम अपने पीछे एक भरापूरा परिवार छोड़ कर गयें है जिसमें पत्नी चार बच्चे भाई बहन शामिल हैं।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें