“इंडिया लाइव न्यूज24” का रंगोत्सव व सम्मान समारोह सम्पन्न – वाराणसी Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

“इंडिया लाइव न्यूज24” का रंगोत्सव व सम्मान समारोह सम्पन्न।
जिला संवाददाता विवेक सिनहा
पूर्वांचल 24 * 7 न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश


वाराणसी। प्रसिद्ध समाचार चैनल इंडिया लाइव न्यूज 24 एवं श्रीजन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को महमूरगंज स्थित श्री श्याम उपवन में होली मिलन रंगोत्सव व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शशांक अग्रवाल गच्च ‘भईया’ आयाम प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विशिष्ट अतिथि आचार्य किशोर महाराज, सत्यम मिश्रा, राजीव कुमार सिंह प्रभारी साइबर सेल एवं डिम्पी तिवारी समाजसेवी रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में माल्यार्पण, अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह भेंट कर चैनल के प्रबंध संपादक सुमित कौशिक एवं डायरेक्टर रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने अतिथिगणों का स्वागत व अभिनदंन किया। कार्यक्रम में अतिथिगणों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार डॉ कैलाश सिंह ‘विकास’, अनिल द्विवेदी, आनंद सिंह अन्ना, अजय चंद सेठ, बजरंग तिवारी, पवन जायसवाल, अनंतपुरी, मनीष श्रीवास्तव, विकास बाला, अरुण पांडेय, बलराम जायसवाल, पुन्नू लाल बिंद, पार्षद सिंधु सोनकर, सीमा वर्मा सहित दर्जनों गणमान्यों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हास्य कविता, गीतों के पश्चात् बनारसी ठंडई, चाट आदि व्यंजनों का भी सभी ने लुफ्त उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य किशोर महाराज चैनल चेयरमैन व संचालन डायरेक्टर ऋषिदेव उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवा वर्मा (पार्षद पति), पंकज पटेल (महानगर महामंत्री), शोभनाथ मौर्य (महानगर अध्यक्ष (ओबीसी मोर्चा), साकिब भारत (समाजसेवी), सावरकर मनोज कुमार सिंह, संदीप भारती सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

04:21