मानीकला में पुलिस सहायता केन्द्र का हुआ उद्घाटन
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मानीकला गांव में बुधवार को पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज शैलेंद्र राय के साथ पुलिस टीम एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब पुलिस से संबंधित कार्यों के लिए थाने तक नहीं जाना पड़ेगा। छोटे-मोटे विवाद, त्वरित शिकायतें, सतर्कता संबंधी सूचनाएं अब स्थानीय स्तर पर ही दर्ज कराई जा सकेंगी। इससे पुलिस और जनता के बीच संवाद मजबूत होगा।

अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। थाना प्रभारी रामाश्रम राय ने कहा कि यह केंद्र ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम है। उन्होंने हर आपराधिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने और सहयोग करने की अपील किया। इस अवसर पर प्रधान मो. अरशद, प्रधान रामजश, इस्तियाक अहमद, मतलूब नेता, अशोक कुमार, विक्की गुप्ता, डा. ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।







