सृजन आईएएस एकेडमी द्वारा नये बैच ‘उडान’ व ‘मिशन’ हुए आरम्भ – वाराणसी Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सृजन आईएएस एकेडमी द्वारा नये बैच ‘उडान’ व ‘मिशन’ हुए आरम्भ
जिला संवाददाता विवेक सिनहा
पूर्वांचल 24 *7 न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश


वाराणसी। दिनांक 18 अपैल, सृजन आईएएस एकेडमी कोचिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा लंका स्थित सेंटर पर विभिन्न क्षेत्रों में तैयारी करने वाले छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए नये बैच ‘उडान’ एव ‘मिशन’ आरम्भ किए जाने को लेकर शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। डॉ सुनील ने मिडिया को बताया कि छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए सृजन आईएएस एकडेमी कोचिंग सेंटर की स्थापना सन 2009 मे हुई थी। इस संस्था के माध्यम से विगत पंद्रह वर्षों में सैकड़ों छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में बडी सफलता हासिल कर देश के विकास में अपना योगदान दे रहे है। हमारे यहाँ सिविल सेवाओं के लिए और एक दिवसीय परीक्षाओं के तैयारियों के लिए बैचेस चलाए जाते है।

विगत कुछ वर्षों से हमने एक विशेष बैच प्रारंभ किया हुआ है उन बच्चों के लिए जो इंटर मिडियट परीक्षा के बाद इन तैयरियों में आना चाहते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एकेडमी द्वारा दो नये बैच आरम्भ किए गए हैं, पहला ‘उड़ान’ जो एक वर्ष का तथा दुसरा ‘मिशन’ जो तीन वर्ष का है। एकेडमी उन बच्चों को जो कैरियर को लेकर दुविधापूर्ण स्थित मे है कॉउंसलिंग कर उन्हें सही दिशा में अग्रसर करने के लिए संकल्पित है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से डॉ सुनील कुमार श्रीवास्तव मैनेजिंग डायरेक्टर, नारायण सिंह कोआर्डिनेटर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन, पवन सिंह कोआर्डिनेटर वन डे एग्जामिनेशन मौजूद थे।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें