सोहावल तहसील के कानूनगो और लेखपाल निलंबित,01 साल से लंबित शिकायत पर एडीएम ने की कार्रवाई – अयोध्या Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोहावल तहसील के कानून गो और लेखपाल निलंबित
बंटवारे के एक मामले में 1 साल से लंबित शिकायत पर एड़ीएम ने की कार्रवाई


शनिवार को एडीएम अनिरुद्ध कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोहावल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अप्रैल माह के प्रथम शनिवार को आयोजित पहला तहसील दिवस सोहावल के एक राजस्व निरीक्षक और क्षेत्रीय लेखपाल को भारी पड़ गया। शिकायत कर्ताओं की शिकायत की सुनवाई के दौरान एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध कुमार सिंह ने राजस्व गांव बनबीर पुर निवासी एक शिकायतकर्ता इतवारी के बंटवारा के मामले में लापरवाही के जिम्मेदार ठहराए गए।

क्षेत्रीय लेखपाल बृजेश कुमार सिंह एवं राजस्व निरीक्षक अरुण तिवारी को कड़ी फटकार लगाया। इसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश एसडीएम सोहावल राजीव रतन सिंह को दिया। इस दौरान एडीएम ने कहा दिवस समाप्ति से पहले दोनों पर कार्रवाई हो जाए।

राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल दोनों की लापरवाही क्षम्य नहीं है।शिकायत कर्ताओं के मामले को साल भर से लटकाए रहे। दोनों की कार्य प्रणाली शासन की मंशा के विपरीत है। पूंछे जाने पर एसडीएम सोहावल राजीव रतन सिंह ने कहा कि इंटरनेल मैटर को छोड़ देना चाहिए।

एसडीएम निलंबन की पुष्टि को लेकर कहा हर बात जानना जरूरी नहीं। इस अवसर पर तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रेशु जैन, खंड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा, सीएचसी प्रभारी डा.प्रेमचंद्र भारती, सब इंस्पेक्टर रौनाही युवराज सिंह सब इंस्पेक्टर पूरा कलंदर केसी यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें