12 बीसा गेहूं की फसल जलकर राख – खेतासराय शाहगंज जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

12 बीसा गेहू की फसल जलकर राख

खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में गुरुवार की सांयकाल अज्ञात कारणों से 12 बीसा की खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई । ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका ।


उक्त गांव निवासी रमेश यादव व हीरालाल यादव पुत्रगण बेचू यादव की सांयकाल गेंहू की फ़सल आग लगने की वजह से जलकर राख हो गई । मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर क़ाबू पाया । संयोग अच्छा था कि समय पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा उस गाटे के क़रीब पचीसों बीघा गेंहू की फ़सल आग की चपेट में आ सकती थी । क्षेत्रीय लेखपाल कुशवाहा मौक़े पर पहुँचकर घटना स्थल का मुआयना किया ।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें