अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला कर्मचारी को किया गया सम्मानित – जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारियों और कर्मचारियों, खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।


इस दौरान सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि आज की सशक्त महिलाएं देश के विकास में तथा समाज के हित में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आकस्मिकता के अवसर पर अथवा आपदा के अवसर पर भी महिलाएं लगातार उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। सभी महिलाएं अपने आप में सम्मानित हैं।


इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, दिव्यांगजन विभाग, शिक्षा विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों में उल्लेखनीय काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग से कक्षा 5 की कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा द्वारा रश्मिरथी के सर्ग तीन के प्रथम भाग के मनमोहक प्रस्तुतीकरण पर स्मृतिचिन्ह देकर तथा अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया तथा प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान उन्होंने दीपिका को इनाम स्वरूप रु0 11000 धनराशि की फिक्स्ड डिपॉजिट करने के निर्देश भी दिए गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, निधि शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण व शाहगंज तहसील से तन्नु प्रजापति,निशा प्रियदर्शिनी,नीतू सिंह, ममता शर्मा सहित अन्य तहसील के लेखपाल व आंगनबाड़ी,आशा कार्यकर्ता, पुलिस महिला सिपाही,सफाईकर्मी, शिक्षकों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें