DM साहब मेरे बेटे का शव मंगवा दीजिए ईरान से, पिता ने लगाया गुहार – जौनपुर Purvanchal 24×7 News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

DM साहब मेरे बेटे का शव मंगवा दीजिए ईरान से, पिता ने लगाया गुहार – जौनपुर Purvanchal 24×7 News

जिले का एक परिवार अपने बेटे का शव ईरान से भारत लाने के लिए दर दर भटक रहा है , बेटे की मौत के गम में डूबा कुनबा आज जिलाधिकारी से मिलकर उसकी डेड बॉडी घर लाने की गुहार लगाई है। डीएम ने परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही शव को भारत लाया जाएगा।


खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव के निवासी संदीप सिंह का बाईस वर्षीय पुत्र शिवेंद्र प्रताप सिंह बीते फरवरी माह में मर्चेंट नेवी के एक एमवी रासा नामक जहाज पर बतौर टेक्नीशियन ज्वाइन किया था। जहाज खाड़ी देश ईरान के किस-आइस-लैंड पोर्ट पर खड़ा था। 27 मार्च की शाम को मर्चेंट नेवी के जहाज पर दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गयी थी। वह घर का एकलौता चिराग था।

यह मनहूस खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवार बेटे का शव भारत लाने के लिए दर दर भटक रहा है। आज पिता डीएम दिनेश चंद्र सिंह से मुलाकात करके बेटे का शव भारत लाने की गुहार लगाई।

Purvanchal 24x7
Author: Purvanchal 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें